Corona Virus का कहर एक बार फिर पूरे देश भर में अपने पांव पसार रहा है ऐसे में आम आदमी से लेकर बॉलिवुड के कई दिग्गज सितारे भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं आपको बता दें कि बीते दिन बॉलिवुड अभिनेता संजू बाबा उर्फ संजय दत्त की एक तसवीर सामने आई थी जिसमें वह कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए नजर आए थे। और अब संजू बाबा के बाद बॉलिवुड के दबंग खान उर्फ सलमान खान भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं बता दें कि भाईजान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोविडशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया है।
सलमान खान ने इस बात कि जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट करते हुए दी है उन्होने लिखा कि ‘आज मैने वैक्सीन का पहला डोज लिया है’। इसी के चलते सलमान खान को लीलावती अस्पताल के बाहर कैपचर किया गया है और उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल भी हो रही हैं जिनमें वह कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।

‘टाइगर 3’ में नज़र आएंगे सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं बता दें कि इस फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में कैटरीना कैफ नजर आएंगी. और साथ ही साथ इस बार लीड रोल में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। माना जा रहा है फिल्म के शूटिंग सेट पर सिक्यॉरिटी काफी टाईट होगी ताकि फिल्म से जुडी कौई खबर बाहर लीक ना हो पाए।
आपको बता दें इस फिल्म के अलावा भी भाईजान की एक अपकमिंग फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का भी उन्के फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं माना जा रहा है यह फिल्म इस साल ईद के खास मौके यानि 13 मई को सिनेमाघरों में पर्दे पर दिखेगी। साथ ही सलमान खान के साथ इस फिलेम में रणदीप हुड्डा और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी