26 मार्च को भारत बंद रहेगा । किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है । शुक्रवार को होने वाले भारत बंद में देश भर के किसान शामिल होंगे। इस दौरान बाजार, दुकान बंद रहेंगे । किसान संगठनों ने सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक भारत बंद का एलान किया है ।
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठन चार महीने से सड़कों पर बैठे हैं । 26 मार्च 2021 को किसानों के प्रदर्शन का 120 दिन हो जायेंगे । अपने आंदोलन को तेज करने के लिये किसानों ने भारत बंद करने का एलान किया है । बंदी के दौरान अलग अलग जगहों पर किसान संगठन प्रदर्शन करेंगे । किसान संगठनों ने सभी लोगों से अपील की है कि वो अपने दुकान बंद रखें ।
कल होने वाले भारत बंद के दौरान सड़क या रेल मार्ग को नहीं रोका जायेगा । इससे आम लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी । कंपनीयों और फैक्ट्रियों को भी बंद नहीं किया जायेगा ।