Corona Virus दिन-ब-दिन पूरे भारत देश में एक बार फिर फैलता नजर आ रहा है। जिसके चलते बॉलिवुड इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. बीते दिनों ही बॉलिवुड अभिनेता Amir Khan की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बॉलिवुड इंडस्ट्री में ह़डकंप मच गया था, जिसके बाद अब बॉलिवुड के ‘ही मैन’ कहे जाने वाले अभिनेता Dharmendra के घर के 3 स्टाफ मेंबर्स को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है, जिसके बाद Dharmendra ने अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराया जो कि पूरी तरह से नेगिटिव पाया गया है।

इटाइम्स से बात करते हुए बताई अपनी नेगिटिव रिपोर्ट
आपको बता दें कि Dharmendra ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मेरा टेस्ट नेगिटिव आया है मुझे सच में समझ नही आ रहा है कि कोरोना कि दूसरी लहर में आखिर क्या हो रहा है । ये सच में क्रेजी है. लेकिन स्थिती जल्द ही कंट्रोल में आ गई है वरना चीज़ें हाथ से निकल रही थी। इस परिस्थिती में Dharmendra ने अपने हाउस मेंबर्स की क्वारंटाइन की व्यवस्था भी खुद की है।
Dharmendra नें 20 मार्च को कोरोना वैक्सीन का फसर्ट डोज लिया था जिसके चलते उन्होने अपने फैंस को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए ट्वीट किया था कि ‘जोश आ गया और मै निकल गया वैक्सीन लेने । ये कौई दिखावा नही है, दोस्तों मै इसके लिए आपको जागरुक कर रहा हूं । प्लीज अपना ध्यान रखें ।

Amir Khan के बाद गुरुवार को R. Madhavan ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि वह भी अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. गौरतलब है कि Amir Khan और R. Madhavan से पहले Ranvir Kapoor, Manoj Bajpai और Satish Kaushik जैसे कई बॉलिवुड स्टार्स को भी कोरोना हो चुका है