हाल ही में पुरस्कार समिती की बैठक में मशहूर गायिका Asha Bhosle को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है. जिसकी अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की थी जिस पर Asha Bhosle ने राज्य सरकार का आभार भी वयक्त किया था. आपको बता दें इस खास मौके को आशा जी अपने करीबियों और अपनी पोती जनाई के साथ सेलीब्रेट करती नजर आई है और उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं.

वास्तव में पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद Asha Bhosle ने महाराष्ट्र सरकार को ट्वीट के जरिए धन्यवाद कहा था और वहीं इस खुशी के मौके को जनाई भोसले ने अपनी दादी के लिए दो गुना कर दिया, जिसमें जनाई ने घर पर ही अपनी आई के लिए मिठाईयां और केक भी कट किया और इस वीडियो को Asha Bhosle ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया.

वहीं Asha Bhosle की बडी बहन और सुर कोकिला लता मंगेशकर ने खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, नमस्कार, मेरी बहन Asha Bhosle को 2020 का सम्माननीय महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार मिलने का ऐलान हुआ है इसके लिए मै Asha को दिल से बधाई देती हूं और उसे आशिर्वाद देती हूं.
आपको बता दें कि जनाई भोसले की भी संगीत मे बचपन से ही खास रुची रही है और उन्होने भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड के लिए गाना भी गाया था. जनाई का मान्ना है कि वे उस परिवार से है जिसने संगीतकारों को जन्म दिया है इसलिए वह गाना चाहती हैं.
गौरतलब है कि Asha Bhosle ने पर्दे के पीछे रहकर भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है और एक से बढ़कर एक हिट हिंदी गाने गाए हैं यही वजह है कि Asha जी अभी तक अपने फैंस के दिलों पर छाई हुई हैं.