पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उन्होंने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया. सचिन तेंदुलकर ने लिखा, मैंने कोरोना से बचाव को लेकर सभी नियमों का पालन किया, जिससे ये वायरस मुझे ना लगे. खैर, आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, और मुझे इसके हलके लक्षण भी है. मेरे घर में बाकी सभी की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा, मै अपने घर पर क्वारंटाइन हूँ, और डॉक्टर्स द्वारा दी गई सभी सलाह का पालन कर रहा हूँ. सचिन तेंदुलकर ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों का धन्यवाद भी किया.
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडियन लेजेंड्स टीम ने हाल ही में रोड़ वर्ल्ड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीता था, इसमें कई भारतीय प्लेयर्स (रिटायर्ड) समेत विदेशी टीमों ने भी हिस्सा लिया था.

सचिन तेंदुलकर के साथ खेले थे कई प्लेयर्स
रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का आयोजन रायपुर में हुआ था, और मैचों के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा था. 21 मार्च को सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडियन लेजेंड्स ने खिताब जीता था, भारतीय टीम में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ आदि बड़े प्लेयर्स शामिल थे. वहीं अन्य टीमों में ब्रायन लारा, सनथ, जयसूर्या, दिलशान आदि प्लेयर्स शामिल हुए थे.
अब सचिन तेंदुलकर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ खेले सभी प्लेयर्स को डॉक्टर्स की सलाह पर होम क्वारंटाइन होना पड़ सकता है.