देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस एक बार फिर अपने पैर पसारता जा रहा है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली में 1534 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, वहीं गुरुवार को भी पॉजिटिव संख्या 1500 से पार रही थी. पिछले शनिवार को दिल्ली में 813 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी और एक हफ्ते के अंदर ये आंकड़ा लगभग दुगना हो गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने बढ़ते कोरोना केस को लेकर जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा – दिल्ली में पहले कोरोना के कम मामले आ रहे थे, लेकिन अब ये आंकड़े बढ़ रहे हैं. और इसलिए कोरोनावायरस की अधिक जांच दिल्ली में कर रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा – दिल्ली में प्रतिदिन 85 हजार से लेकर 90 हजार तक कोरोना जांच की जा रही है, जो पूरे देश की एवरेज में 5 प्रतिशत से अधिक है. उन्होंने साथ ही कहा कि हम कांटेक्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन भी कर रहे हैं.

दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त बैड – सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली के अस्पतालों में अभी पर्याप्त बैड उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में अभी 80 प्रतिशत बैड खाली है. जैन ने कहा, हम इसपर नजर बनाए हुए हैं, और अगर जरुरत पड़ेगी तो दिल्ली में बैड की संख्या बढ़ाई जाएगी.
आपको बता दें कि ना सिर्फ दिल्ली में बल्कि पूरे भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. अब भारत में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या 50 हजार से अधिक आ रही है.