पश्चिम बंगाल में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है. ममता बनर्जी के विरोधी सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमले की खबर आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ, उनपर हमला कांठी में हुआ.

फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी कार का शीशा फूटा हुआ है, कार क्षतिग्रस्त है. खबर के अनुसार, हमले के समय सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी गाड़ी में नहीं थे, उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. इस हमले के पीछे टीएमसी की साजिश का आरोप उनकी ओर से लगाया गया.

TMC नेता पर हमले की साजिश का आरोप

इस हमले के पीछे सौमेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधिकारी ने टीएमसी नेता की साजिश बताई. उन्होंने हमले को लेकर टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष पर आरोप लगाए. साथी ही उन्होंने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर को मारा गया है, पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है.

सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेता पर 3 सीटों पर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की, उन्होंने कहा कि मेरे यहां आने से इनको समस्या हो रही है और इसलिए मेरी गाड़ी पर हमला किया गया. आपको बता दें कि आज पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.