पुणे : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में सट्टा लगाने के आरोप में पिंपरी चिंचवड पुलिस ने 33 बुकी को गिरफ्तार किया है. खबर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दूरबीन के सहारे भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच को लाइव देख रहे हैं, और वही लोग सट्टे में भी संलिप्त है. खबर के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के 3 अलग अलग ठिकानों पर छापा मारने के लिए 3 टीमें बनाई. आरोपी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के आस पास तीन जगहों पर ऊंचाई पर मौजूद थे, बुकी वहीं से दूरबीन और हाई रेसोलुशन कैमरा के सहारे लाइव मैच देख रहे थे और सट्टा भी लगवा रहे थे.
लाखों का कैश, कई मोबाइल फोन बरामद
पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश ने बताया, 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 45 लाख कैश, 74 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और 1 टेबलेट बरामद हुआ है. इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से 8 हाई रेसोलुशन के कैमरा, दूरबीन और विदेशी मुद्रा भी मिली है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि छापे के दौरान आरोपियों की तरफ से भी पुलिस टीम पर हमला किया गया था, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी 33 आरोपियों को पकड़ लिया.

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को दी थी मात
शुक्रवार को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने मेजबान को 6 विकेट से मात दी थी, इस मैच में इंग्लैंड ने भारत में सबसे ज्यादा रन चेस करने का रिकॉर्ड भी बनाया था. भारत की ओर से मिले 337 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 39 गेंद शेष रहते हुए जीता था. जॉनी बेयरस्टो ने 224 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, वहीं बेन स्टोक्स भी तेज गति से रन बनाकर भारत को बैकफुट पर ले गए थे. हालांकि धमाकेदार पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स अपने शतक से मात्र 1 रन दूर रह गए थे. आपको बता दें कि सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच रविवार को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा.