दिल्ली का चिड़ियाघर एक बार फिर खुलने जा रहा है, जो करीब 1 साल से बंद पड़ा हुआ था. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली जू को बंद कर दिया गया था. दिल्ली चिड़ियाघर अब 1 अप्रैल से एक बार फिर आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है, हालांकि अब यहां आने वाले लोगों को एंट्री लेने के लिए पहले की तुलना में अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे.

कोरोनावायरस के कारण अब चिड़ियाघर में आने वाले लोगों के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे, और सुनिश्चित किया जाएगा कि उन नियमों का पालन सही तरह से हो. हालांकि, पहले अंदेशा जताया जा रहा था कि दिल्ली में एक बार फिर कोरोना बढ़ रहा है, ऐसे में इसके फिर से खोलने की तारीख को बढ़ाया भी जा सकता है.

डबल हुआ दिल्ली जू का किराया

दिल्ली के चिड़ियाघर में आने वाले लोगों को अब डबल कीमत चुकानी पड़ेगी, जहां पहले 40 का टिकट एंट्री के लिए हुआ करता था अब उसे बढ़ाकर 80 का कर दिया गया है. दिल्ली चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि चिड़ियाघर में आने के लिए टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. टिकट की कीमत 40 से 80 करने के पीछे की वजह भीड़ कम करना भी हो सकता है.

आपको बता दें कि दिल्ली जू में जाने वाले लोगों को ऑनलाइन टिकट जू विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कराना होगा. दिल्ली के जू में मुख्या आकर्षण का केंद्र वहां मौजूद वाइट टाइगर, शेर, कई प्रकार के हिरण, सांपो की कई प्रजातियां आदि है.