प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं, ये दौरा कोरोना काल के बाद पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा भी है. बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस पर मोदी बांग्लादेश पहुंचे हैं, यहां वह कई मुख्य स्थलों पर भी पहुंचे. आज पीएम मोदी जेशोरेश्वरी देवी माता के मंदिर भी पहुंचे थे, यहां पहुंचकर उन्होंने काली माता की पूजा अर्चना की.
इस दौरे के कई मायने हैं, लेकिन इसको पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. अब इसी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के दौरे पर सवाल खड़े किए हैं.
ममता बनर्जी ने खड़गपुर में दिए अपने भाषण में कहा, यहां चुनाव चल रहे हैं और प्रधानमंत्री बांग्लादेश में बंगाल पर लेक्चर दे रहे हैं. ये पूरी तरह से चुनाव के आचार सहिंता का उल्लंघन है. ममता ने आगे कहा, कभी वह कहते हैं कि ममता बांग्लादेश से लोगों को लाती है, घुसपैठ करवाती है. ममता ने आगे कहा कि, अब वह (प्रधानमंत्री) खुद बांग्लादेश में हैं, और वोट मार्केटिंग कर रहे हैं.
हम इलेक्शन कमीशन से करेंगे शिकायत – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 2019 के दौरान जब हमारी रैली में बांग्लादेशी एक्टर आया, तो सरकार ने बांग्लादेशी सरकार से उसके वीजा कैंसिल करने की बात कही. अब जब यहां वोटिंग हो रही है, तो प्रधानमंत्री एक खास वर्ग के लोगों के वोट की तलाश में बांग्लादेश में हैं. आपका वीजा कैंसिल क्यों नहीं होना चाहिए ? मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, इसको लेकर हम इलेक्शन कमिशन से शिकायत करेंगे.