उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगों (2013) से जुड़े मामले में स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने यूपी मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी एमएलए संगीत सोम, पूर्व बीजेपी सांसद भारतेन्दु सिंह समेत 12 लोगों को राहत दी है, कोर्ट ने इन लोगों पर केस वापस लेने की मंजूरी दी है.
2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों में इन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था, अब कोर्ट ने भड़काऊ भाषणबाजी का केस खत्म करने की मंजूरी दी है. आपको बता दें कि 2013 मुज़्ज़फरनगर दंगों के मामले में मंत्री सुरेश राणा, एमएलए संगीत सोम, वीएचपी नेता साध्वी प्राची, पूर्व सांसद भारतेन्दु सिंह पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था.
मुजफ्फरनगर हिंसा में 62 लोगों की गई थी जान
यूपी सरकार ने बीजेपी नेताओं पर लगे मुकदमे आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है, और अदालत को भी इस केस को वापस लेने की याचिका मंजूर कर देनी चाहिए, सरकारी वकील ने अदालत में याचिका दायर करते हुए ये कहा. आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में 2013 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे, और कवाल गांव में 2 युवकों की ह्त्या कर दी गई थी. युवकों की ह्त्या के बाद हिंसा भड़क उठी थी, इसमें 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए थे और 62 लोगों की मौत हो गई थी.