मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिताली राज को उनके रिकॉर्ड के लिए बधाई देते हुए इंदौर की सौम्या का धन्यवाद किया. हाल ही में भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 10 हजार रन पूरे किए थे, उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की प्रथम महिला क्रिकेटर बनी थी.
मिताली राज को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई – पीएम मोदी
मन की बात में प्रधानमंत्री ने इंदौर की सौम्या का जिक्र किया. उन्होंने सौम्या को ध्नयवाद देते हुए कहा, सौम्या जी ने एक विषय में मेरा ध्यान आकर्षित किया और इस विषय का जिक्र मन की बात में करने के लिए कहा. ये विषय हैं, भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का नया रिकॉर्ड. मिताली राज हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी है, उन्हें इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई.

पीएम मोदी ने मिताली राज के करियर को प्रेरणादायक बताते हुए कहा, 2 दशक से अधिक के अपने करियर में मिताली ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, उनकी सफलता की कहानी महिला क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि पुरुष क्रिकेटर्स के लिए भी प्रेरणा है.
इस पर क्रिकेटर मिताली राज ने ट्वीट करते पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, पीएम मोदी द्वारा मन की बात में मेरे इस रिकॉर्ड पर मुझे बधाई देना, मेरे लिए सौभाग्य है. आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज में मिताली ने इस रिकॉर्ड को बनाया था, हालांकि भारतीय महिला टीम ये सीरीज 4-1 से हार गई थी.