हरिद्वार में लगने वाले कुम्भ का आरंभ 1 अप्रैल से होगा और इसका समापन 30 अप्रैल. करीब साढ़े तीन महीने तक लगने वाले कुम्भ की अवधि इस बार घटा दी गई है. इस बार कुंभ का आयोजन 1 महीने तक चलेगा. इस दौरान 3 शाही स्नान होंगे, पहला शाही स्नान 12 दूसरा 14 और तीसरा 27 अप्रैल को होगा. राम नवमी के अवसर पर 21 अप्रैल को आयोजन में अधिक श्रद्धालुं आने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड न्यायालय ने आयोजन में आने वाले लोगों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया है. वहीं आयोजन में आने वाले लोग कोरोना नियम का पालन सही ढंग से करे, ये भी सुनिश्चित किया जाएगा.
जवानों ने लिए सुरक्षित कुंभ की शपथ
हरिद्वार में कुंभ के आयोजन से पहले रविवार को उत्तराखंड पुलिस, सीएपीएफ और आईटीबीपी के जवानों ने हर की पौढ़ी, हरिद्वार में सुरक्षित महाकुंभ की शपथ ली. वहीं अधिकारी ने सुरक्षा बलों को कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सेवा भाव से ड्यूटी करने को कहा.
आपको बता दें कि इससे पहले हरिद्वार में 2010 में कुंभ मेला लगा था, तब इसका आयोजन 14 जनवरी से 28 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. हरिद्वार में 12 वर्षों में लगने वाले कुंभ का आयोजन 2021 में घटाकर 30 दिनों का कर दिया गया है.