गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी. शनिवार को पश्चिम बंगाल (पहला चरण) और असम (पहला चरण) में मतदान हुए, इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मै दोनों प्रदेशों के लोगों का बीजेपी को वोट देने के लिए धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल और असम दोनों जगहों पर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, वोटिंग में हिंसा के चलते एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई. गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा, कई सालों बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई.
अमित शाह का दावा, इतनी सीट जीतेगी बीजेपी
गृहमंत्री अमित शाह ने ना सिर्फ जीत की बात कही, बल्कि दावा किया कि बीजेपी अधिक सीटें दोनों प्रदेशों में जीतेगी. अमित शाह ने कहा, पार्टी नेता और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद मै कह सकता हूं, कि पश्चिम बंगाल में 30 सीटों में 26 से अधिक सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने असम में 47 सीटों पर हुए मतदान में 37 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया.