पंजाब के मलोट में बीजेपी विधायक के साथ हुई मारपीट पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आया है. आपको बता दें कि पंजाब के मलोट में बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोगों ने बीजेपी विधायक के कपड़े फाड़ दिए, और उन्हें बचाने के लिए कैसे पुलिस को उन्हें एक दुकान में बंद करना पड़ा था. अब इस घटना पर राकेश टिकैत का बयान सामने आया है.
हमारे लोग इसमें शामिल नहीं – राकेश टिकैत
मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा, इसमें हमारे लोग शामिल नहीं है. हमारे लोगों ने काले झंडे जरूर दिखाए, लेकिन उस घटना में शामिल नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि, ये सब उनकी तरफ से ही किसानों को बदनाम करने के लिए किया गया. वहीं, नेता ने आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट हुई, और उनपर काले रंग की स्याही भी फेंकी गई थी. इस मामले में मलोट पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज हुई थी.