मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ये खबर इसलिए भी बड़ी थी क्योंकि हाल ही में उनकी कप्तानी में इंडियन लेजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीती थी. सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अंदेशा लगाया गया कि उनके साथ कई और क्रिकेटर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ सकती है.
अंदेशा इसलिए क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने टूर्नामेंट के दौरान कई साथी क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. हुआ भी ऐसा ही, और सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ़ पठान ने जानकारी दी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, और उन्हें इस वायरस से जुड़े हल्के लक्षण भी है. अब इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है.
एस बद्रीनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने रविवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और हल्के लक्षण भी है. उन्होंने आगे लिखा, मै सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करूंगा और खुद होम आइसोलेशन में रहूंगा. आपको बता दें कि इंडियन लेजेंड्स ने 21 मार्च को रायपुर में हुए फाइनल मैच में श्रीलंका लेजेंड्स टीम को मात दी थी.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर और युसूफ पठान कोरोना पॉजिटिव हुए थे, और अब तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 की इंडियन लेजेंड्स टीम के 3 प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. आपको बता दें कि सीरीज के सभी मैचों में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा था.