श्रीनगर : शोपियां के वनगाम में आर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें पिंकू कुमार शहीद हो गए. शहीद पिंकू शर्मा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के लुहारी गांव के रहने वाले थे. इस ऑपरेशन में सेना ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया. सेना ने आज शहीद पिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद पिंकू कुमार को सभी रैंकों ने श्रद्धांजलि दी.
तालाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी
खबर के मुताबिक सुबह 7 बजे के करीब सेना का तलाशी अभियान शुरू हुआ था, सवा 8 बजे के करीब आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
ऑपरेशन के दौरान हवलदार पिंकू शर्मा शर्मा को गोली लग गई, उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. शहीद पिंकू शर्मा का 1 बेटा और 2 बेटियां है, खबर के मुताबिक 38 वर्षीय पिंकू शर्मा 2001 में सेना में भर्ती हुए थे.