महाराष्ट्र : मनसुख हिरेन मौत की जांच को लेकर मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स की मीठी नदी के पुल पर पहुंची एनआईए ने कई अहम सुराग एकत्रित किए. आपको बता दें कि एनआईए स्थल पर आरोपी सचिन वझे को लेकर पहुंची थी. एनआईए ने गौताखोरों की मदद से नदी से अहम सुराग जुटाए, यहां से एनआईए ने सीपीयू, डीवीआर, लैपटॉप, गाड़ी की नंबर प्लेट आदि सामान बरामद किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सचिन वझे ने ही एनआईए को इन सबूतों के बारे में बताया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन वझे ने महत्वपूर्ण सबूत नदी में फेंके जाने की बात भी स्वीकार ली है.
खबर के अनुसार आज एनआईए के हाथ लगी डीवीआर उस समय की है, जब स्कॉर्पियो गाड़ी पार्क की गई थी। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि सचिन वझे ने मुकेश अम्बानी के घर के बाहर जिलेटिन रखी गाड़ी खड़ी की, और इस केस को सुलझाकर वह सुपर काप बनना चाहता था। सचिन वझे की हिरासत को बढ़ाने के लिए एनआईए ने कोर्ट से अपील की थी, हालांकि हिरासत अवधि 3 अप्रैल तक ही की गई है।