हमीरपुर : होली रंगों का त्योहार है । होली में रंगों का इस्तेमाल होता है । लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि होली के रंगों से ज्यादा रंग हमारे देश में होली के त्योहार का है । उन्हीं रंगों में से एक रंग देखने को मिलता है उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में । यहां हमीरपुर जिले में महिलायें होली अलग ही अंदाज में मनाती हैं । होली के दिन यहां महिलायें पुरुषों को गांव से बाहर निकाल देती हैं और होली के गानों पर ठुमके लगाती हैं ।
हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना इलाके में एक गांव हैं ‘कुंडौरा’ । इस गांव की महिला होली के दिन पूरे गांव में धमाल मचाती हैं । खास बात ये है कि गांव के पुरुष इसे देख नहीं सकते । गांव के पुरुषों को या तो घर में बंद कर दिया जाता है या गांव से बाहर कर दिया जाता है । अगर किसी पुरुष ने इसे देखने की कोशिश की और वह पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाता है ।
बताया जाता है कि ये परंपरा सालों से चली आ रही है और इस परंपरा का सम्मान गांव के सभी पुरुष करते हैं । इस बार कोरोना संकट के बीच होली का त्योहार मानाया जा रहा है । इसीलिये इस गांव की महिलायें ने तय किया है कि वो परंपरा का निर्वहन तो करेंगी, लेकिन कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरुर किया जायेगा ।