देश में जब होली की धूम है । उसी दौरान कोरोना का संकट भी देश में लगातार बढ़ रहा है । कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने देश में सिकन बढ़ा दी है । सोमवार के दिन देश में कोरोना के 68 हजार ज्यादा केस रिपोर्ट दर्ज किये गये हैं । इस दौरान 291 लोगों की जान भी कोरोना के कारण गयी है ।
देश में इस वक्त कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 हो गया है । इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव केस 5 लाख 21 हजार 808 हैं । अभी तक कोरोना से 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 लोग ठीक हो चुके हैं । वहीं, इससे अब तक 1 लाख 61 हजार 843 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना से बचाव के लिये देश भर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है । अब तक 6 करोड़ 5 लाख 30 हजार 435 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इन आंकड़ों के बीच सबसे बड़ी चिंता एक्टिव केस को लेकर है । देश में इस वक्त पांच लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं । पिछले कुछ दिनों के अंदर देश में कोरोना के 1 लाख 78 हजार से ज्यादा ऐक्टिव केस बढ़े है जो कि बीते साल से शुरू महामारी के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है।