स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई. डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ उनकी पत्नी नूतन गोयल भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने पहुंची थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ 2 मार्च को लगवाई थी. आपको बता दें कि डॉ हर्षवर्धन ने पहली और दूसरी डोज़ के लिए कीमत भी चुकाई है, पहली और दूसरी डोज़ के लिए हर्षवर्धन ने 250 – 250 रूपये चुकाए.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाने के बाद मुझे और ना ही मेरी पत्नी को इसका कुछ साइड इफ़ेक्ट नजर आया. उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा, भारत की दोनों वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है. डॉ ने आगे कहा, कई लोगों में वैक्सीन को लेकर अभी भी शंका है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी पर फैलाई जा रही बातों पर भरोसा ना करें.
वैक्सीन के बाद पॉजिटिव होने के कुछ केस – डॉ हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सिर्फ कुछ केस ही है. वहीं अगर कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होता भी है, तो उसके हॉस्पिटल में भर्ती या आईसीयू वार्ड में भर्ती होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
भारत में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटों की बात करें तो 56,221 नए केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 271 लोगों की जान इस संक्रमण के कारण जा चुकी है, वहीं 37,028 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. भारत में कोरोना वैक्सीन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है.