भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. हरमनप्रीत कौर ने लिखा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं अभी ठीक हूं, और क्वारंटाइन में हूं. मैं डॉक्टर्स और अथॉरिटी द्वारा जारी सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रही हूं, वह सब अपनी कोरोना जांच करवा लें, जो पिछले 7 दिनों से मेरे सम्पर्क में आए हैं.
आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर हाल ही में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध हुई वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा थी, वह भारतीय टी20 टीम की कप्तान भी थी. हालांकि चोट के कारण भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टी 20 सीरीज से बाहर हो गई थी, और उनकी जगह स्मृति मंधाना ने टीम की कमान संभाली थी.
अन्य भारतीय महिला क्रिकेटर्स की होगी कोरोना जांच ?
जैसा हमने आपको बताया कि 23 मार्च को अंतिम टी20 मैच खेला गया था, लेकिन चोट के कारण बाहर हुई मनप्रीत कौर पहले ही टीम के बायो बबल से अलग हो गई थी. हालांकि एतिहातन सभी भारतीय महिला क्रिकेटर्स अपनी कोरोना जांच करवा सकती है.
महिला क्रिकेटर के साथ पुरुष क्रिकेटर इरफान पठान की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है, वह चौथे ऐसे प्लेयर है जो वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज 2021 का हिस्सा थे, और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.