पिछले कुछ समय से अमेरिका में एशियाई लोगों पर हमले की कई घटना घटित हुई है, इसको लेकर कई बार एशियाई अमेरिकी लोगों ने सड़क पर उतारकर आंदोलन भी किए हैं. एशियाई अमेरिकी पर हमले की एक और घटना सामने आई है, पूरी घटना नजदीक लगे CCTV में कैद हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला न्यूयॉर्क के 43rd स्ट्रीट का है, खबर के मुताबिक महिला रोड़ पर जा रही है, तभी सामने से आता व्यक्ति महिला के पेट पर लात मार देता है. महिला नीचे गिर जाती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति महिला के चेहरे पर कई बार हमला करता है, रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान आरोपी महिला को गालियां और एशियाई विरोधी बाते कह रहा था. पूरा घटनाक्रम पास के लॉबी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी की तालाश शुरू कर दी.
वीडियो में दिख रहा है कि घटना के वक्त मौजूद लोगों में किसी ने महिला की मदद नहीं की, वहीं लॉबी में मौजूद एक शख्स ने गेट बंद करता हुआ दिख रहा है. खबर के मुताबिक महिला को गंभीर चोट आई है, और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.