सोमवार को हुए नांदेड़ गुरूद्वारे हिंसा मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी लोगों को पुलिस बल पर हमला और गुरूद्वारे परिसर के बाहर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों पर दंगा फैलाने और ह्त्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ 64 लोगों पर दंगा फैलाने और हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किए गए हैं.
जुलुस निकालने को लेकर हुआ विवाद
आपको बता दें कि सोमवार को नांदेड़ गुरूद्वारे में भीड़ ने पुलिस बलों पर हमला बोल दिया था. दरअसल कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पुलिस ने नांदेड़ में जुलुस निकालने को लेकर इजाजत नहीं दी थी, इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस बल पर हमला कर दिया था. वीडियो में भीड़ तलवार लहराते हुए भी नजर आ रहे थे. इस हमले में सुरक्षा बल के 4 जवान घायल भी हुए थे, इसमें 1 जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा था.
नांदेड़ गुरूद्वारे के बाहर हुए हमले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी, लोगों इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. आपको बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के केस सामने आ रहे हैं. इसी वजह से महाराष्ट्र में कोरोना से सख्ती अन्य प्रदेशों की तुलना में अधिक है.