West Bengal Election: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण से पहले मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. मंगलवार को मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जनसभा की, तो वहीं गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने भी नंदीग्राम में रोड़ शो किया.
नंदीग्राम में आयोजित जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने 2021 विधानसभा में नंदीग्राम सीट से लड़ने का फैसला लिया. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल 2021 विधानसभा में नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी के सामने बीजेपी के कैंडिडेट सुवेंदु अधिकारी हैं, वह उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. पिछली बार सुवेंदु अधिकारी ने TMC में रहते हुए भारी मतों से जीत हासिल की थी, लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल है और ममता के सामने चुनाव लड़ रहे हैं.
ममता बनर्जी ने बताया क्यों चुनी नंदीग्राम विधानसभा
नंदीग्राम में आयोजित जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा, मैं किसी और विधानसभा से भी चुनाव लड़ सकती थी, लेकिन मैंने नंदीग्राम को चुना. नंदीग्राम की माताओं बहनों के सम्मान के लिए मैंने इस सीट को चुना, नंदीग्राम आंदोलन को सम्मान देने के लिए मैंने ये सीट को चुना. मैंने सिंगुर से पहले नंदीग्राम को प्राथमिकता दी. साथ ही उन्होंने कहा, अगर मैं एक बार नंदीग्राम में आ गई, तो वापस नहीं जाउंगी. नंदीग्राम मेरा क्षेत्र है, मैं इसे नहीं छोडूंगी, यहीं रुकूंगी.