West Bengal : क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा (Ashok Dinda) पर हमला हुआ है. पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में मोयना विधानसभा सीट (Moyna Vidhan Sabha) से बीजेपी उम्मीदवार है. जानकारी के मुताबिक अशोक डिंडा की स्कार्पियो कार को कुछ लोगों ने घेरकर पथराव शुरू कर दिया, पत्थरबाजी में उनकी उनकी गाड़ी का शीशा भी टूट गया. खबर है कि हमले में क्रिकेटर अशोक डिंडा की पीठ में भी चोट आई है.
आपको बता दें कि आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रचार का अंतिम दिन था. आज ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में सभा को संबोधित किया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी नंदीग्राम में रोड़ शो किया.
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के दौरान भी बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला हुआ था, हालांकि उस दौरान वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे. पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 1 अप्रैल को होगी. 1 अप्रैल को 30 सीटों पर वोटिंग होगी.