Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर गुंडना में वाइट नाईट कॉर्प्स, सेना ने आतंकी ठिकाने पर छापा मारते हुए विस्फोटक सामग्री जब्द की है. डोडा के गुंडना क्षेत्र में सेना ने 78 जिलेटिन छड़ियां (Gelatin Sticks) और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. वाइट नाईट कॉर्प्स, आर्मी (White Knight Corps, Indian Army) ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोटक सामग्री के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. इस मामले में जांच जारी है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सुरक्षा बल ने विस्फोटक सामग्री किश्तवाड़ से बरामद की थी. किश्तवाडा से 25 जिलेटिन की छड़ें, 2 बैग, 3 डेटोनेटर पिन बरामद हुई थी, इसके साथ ही कई अन्य सामग्री भी बरामद की गई थी. खबर के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुलिस ने ठिकानों पर छापेमारी का अभियान चलाया था और कामयाबी हासिल की थी.