UP : उन्नाव में एक छोटे बच्चे के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है, 9 वर्षीय बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. खबर के मुताबिक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुकर्म होने की पुष्टि हुई है इसके बाद गांव के लोगों में गुस्सा है. आपको बता दें कि बच्चे के बाबा ने गांव में रहने वाले 5 लोगों के खिलाफ ही केस दर्ज करवाया है, सीओ ने घटना का जल्द खुलासा होने की बात कही है.
होलिका दहन के बाद हुआ था लापता
एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक असोहा थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव में घटी घटना होलिका दहन वाले दिन की है. रिपोर्ट के मुताबिक 9 वर्षीय बच्चा होलिका दहन में अपने दोस्तों के साथ शामिल होने गया था, होलिका दहन के बाद वह अपने घर नहीं लौटा तो उन्हें लगा कि बच्चा अपने चाचा के पास रुका होगा. लेकिन सुबह परिवार तब घबरा गया जब मालूम चला कि बच्चा अपने चाचा के पास नहीं रुका था. बच्चे की तालाश शुरू हुई. बच्चे की लाश गांव के बाहर एक तालाब के नजदीक मिली.
मारे गए बच्चे के बाबा ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट सागर, दीप, प्रमोद, मटरू और सल्लावा नामक शख्स के ऊपर की गई है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा IPC की धारा 147/302 और 201 के तहत दर्ज किया है. वहीं मामले की जांच के बाद आगे और धाराएं लग सकती है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं कुछ की तालाश की जा रही है.