लखनऊ: देश के कई राज्यों के अलावा यूपी में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार भी तेजी से कोरोना टीकाकरण अभियान चला रही है. कोरोना टीकाकरण को लेकर यूपी सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कर्मचारियों को छुट्टी देने का अहम फैसला किया. जारी आदेश के मुताबिक, टीका लगवाने वाले सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन छु्ट्टी मिलेगी.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए.
टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश
इसके अलावा सीएम योगी ने कोरोना टीकाकरण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर एक दिन का अवकाश दिया जाए. इसी तरह निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों के लिए भी अवकाश की व्यवस्था कराई जाए.
चार अप्रैल तक स्कूल बंद
उधर, राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को चार अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.