बुधवार को बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान ट्विटर पर एक्टिव हुए, इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब देने का भी मन बनाया. शाहरुख खान के चाहने वालों ने दिल खोलकर अपने चहेते से सवाल पूछे, तो किंग खान ने भी बड़ी ही बेबाकी से इनके जवाब दिए. इस दौरान कई फैंस अपने फेवरेट शाहरुख खान की आगामी फिल्म को जानना चाहते थे, हालांकि बड़ी ही चतुराई से शाहरुख खान इन सवालों से बचते हुए नजर आए. लेकिन उन्होंने बताया कि बड़े पर्दे पर आने के लिए उनकी कई फ़िल्में तैयार है, जिसमे वह काम कर रहे हैं. इस दौरान एक फैंस ने शाहरुख खान से पूछ लिया कि लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्स दो.
शाहरुख खान बोले इस शब्द का मत करो उपयोग
अलबेला बादशाह नाम के एक ट्विटर हैंडल से पूछा गया कि लड़की पटाने के एक दो टिप्स बता दो. इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, पहले तो पटाना शब्द का प्रयोग मत करो, आप ज्यादा सम्मान और सज्जनता के साथ प्रयास करो.
वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने बताया कि वह क्यों अब अपने घर मन्नत के सामने फैंस से मिलने नहीं आते. शाहरुख खान ने लिखा, इस समय मै घर की बालकनी पर आने से बचता हूं, ताकि लोग एकसाथ एकत्रित ना हो पाए. पर जल्द ही हम इन सबसे बाहर आएंगे.