ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर प्लेयर मिचेल मार्श ने आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया है. मिचेल मार्श आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. मिचेल मार्श ने बायो बबल नियमों के कारण आईपीएल से हटने का फैसला लिया है.
आपको बता दें कि मिचेल मार्श को 2020 में हैदराबाद टीम ने उनके बेस प्राइस (2 करोड़) में खरीदा था, हालांकि वह उस सीजन भी टीम के लिए नहीं खेल सके थे और चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर जेसन होल्डर हैदराबाद टीम में शामिल किए गए थे. अब एक बार फिर ये ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर आईपीएल में खेलता हुआ नहीं दिखेगा.
9 अप्रैल से शुरू हो रहा है आईपीएल 2021
टी20 की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. इसमें 8 टीम फाइनल जंग के लिए भिड़ेंगी. पहला मैच गत वर्ष की विजेता मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. कोरोना के कारण इस बार भी आईपीएल में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि इस बार आईपीएल विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही आयोजित हो रहे हैं.