मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सिरफिरे व्यक्ति ने होने वाली पत्नी के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चला दी, इसमें लड़की के भाई की मौत और उसकी माता गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति स्पेशल आर्म्ड फाॅर्स (Special Armed Force) में कांस्टेबल था, और उसने सरकारी राइफल से ही फायरिंग की. खबर के मुताबिक एसएएफ जवान की शादी जिस लड़की से तय हुई थी, लेकिन लड़की शादी से इंकार कर रही थी. लड़की का आरोप था कि व्यक्ति सिरफिरा है, और उस पर ऑफिस स्टाफ से बात नहीं करने को लेकर दबाव भी बनाता था.
घटना वाली रात भी हुआ था विवाद
खबर के मुताबिक आरोपी व्यक्ति अरेरा कॉलोनी में तैनात था, अपनी ड्यूटी के बाद उसे अपनी राइफल गार्ड कमांडर के पास जमा करवानी थी, लेकिन वह राइफल अपने साथ ले गया. राइफल के साथ लड़की के घर पहुंचा. लड़की के घर पर जब दोनों के बीच बहस शुरू हुई तो आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इसमें लड़की के भाई और माँ को गोली लग गई. भाई को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया वहीं मां का इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपी को गार्ड कमांडर को ससपेंड कर दिया गया है.
आरोपी की पिछले साल हुई थी सगाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष अक्टूबर में लड़की और कांस्टेबल की सगाई हुई थी, वहीं कुछ महीने बाद शादी होने वाली थी. लेकिन लड़की को आरोपी कांस्टेबल की हरकतें खटकने लगी, लड़की ने बताया कि आरोपी मनोरोगियों की तरह पेश आता था और कई बार वह धमकी भी देता था. घटना वाले दिन आरोपी ने लड़की से शादी करोगी या नहीं का सवाल किया, इस पर लड़की ने फिलहाल उसे जाने को कहा और परिवार संग आने की बात कही. इस पर नाराज कांस्टेबल ने फायरिंग शुरू कर दी, खबर के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल ने 10 राउंड फायर की. लड़की और उसके पिता ने किसी तरह आरोपी कांस्टेबल से राइफल छीन ली, और किचन में बंद करके बाहर से लॉक लगा दिया.