देशभर में कोरोनावायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल बोल चुके हैं कि ये मुंबई में कोविद 19 की दूसरी लहार है. बीएमसी कमिश्नर के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मुंबई में बड़ी संख्या में वो लोग है, जिनमे कोरोनावायरस से जुड़े लक्षण मौजूद नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, मुंबई में कोरोना पॉजिटिव 17 हजार लोगों में आधे लोगों में इससे जुड़े मामूली लक्षण है.
बिना लक्षण वाले लोगों के हाथ पर स्टाम्प
बीएमसी कमिश्नर ने कहा, कोरोना पॉजिटिव वो लोग, जिनमे कोरोना संबंधी लक्षण नहीं है उनके हाथ पर स्टाम्प लगाई जा रही है. अगर ऐसे लोग भीड़ भाड़ वाली जगह/सार्वजानिक जगहों पर मिलते हैं, तो उन पर मुकदमा होगा.
हालांकि सरकार ने साफ़ किया है कि सरकार प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाना नहीं चाहती, लेकिन इसके लिए लोगों को कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा. मुंबई की बात करें तो शहर में 47 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.