दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को साल 2019 का दादा साहेब फाल्के पुरष्कार दिया जाएगा । रजनीकांत को इस प्रतिष्ठित पुरष्कार के दिये जाने की जानकारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। प्रकाश ने बताया कि रजनीकांत को 51वां दादा साहेब फाल्के सम्मान दिया जायेगा और इसके लिये उन्होंने सभी ज्यूरी मेंबर को धन्यवाद भी दिया है ।
रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरष्कार दिये जाने के एलान के बाद सी ही उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं । सोशल मीडिया में इस खबर को सेलिब्रेट किया जा रहा है । रजनीकांत ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है ।
आपको बता दें कि दादा साहेब फाल्के पुरष्कार के ज्यूरी मेंबर में आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन और बिस्वजीत चटर्जी शामिल हैं । 5 सदस्यों के ज्यूरी ने एक मत से इस सम्मान के लिये रजनीकांत का नाम प्रस्तावित किया था । इससे पहले 2018 का दादा साहेब फाल्के सम्मान महानायक अमिताभ बच्चन को दिया गया था ।
हालांकि, तमिलनाडु चुनाव से पहले रजनीकांत को यह सम्मान देने का फैसला विवाद का कारण भी बन रहा है । कई लोग टाइमिंग को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं ।