उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने ही अपने 2 बच्चों से उनकी जिंदगी छीन ली. रिपोर्ट के अनुसार महिला ने अपने 2 बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस को सुचना की गई, पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर मां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई.
आर्थिक तंगी और घरेलु कलह हो सकती है वजह
बागपत के छपरौली में हुई इस वारदात के पीछे आपसी कलह और आर्थिक तंगी को माना जा रहा है, हालांकि अभी इसके पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खबर के मुताबिक गुरुवार को गुलाब नामक शख्स की पत्नी अंजुम पर ह्त्या का आरोप है, उसने अपने बड़े बेटे उमेर (जिसकी उम्र 8 साल) और बेटी अलफिशा (जिसकी उम्र 5 वर्ष) की गला घोटकर हत्या कर दी. महिला का पति रेडी लगाता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.