बॉलीवुड अभिनेत्री Anushka Sharma ने अपने करियर की शुरुआत ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की थी. पहली फिल्म से अनुष्का ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया था. 11 जनवरी 2021 में अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी वामिका के जन्म के तीन महीने बाद ही एक्ट्रेस काम पर लौटी हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिमी ग्रेवाल के साथ था इंटरव्यू
काम पर लौटने के बाद अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर छाई हैं. वायरल हुई वीडियो सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू का है. इस वीडियो में अनुष्का अपनी शादी और शादी के बाद काम करने के बारे में बताती नजर आ रही हैं. इंटरव्यू के दौरान सिमी ने अनुष्का से पूछा था कि क्या शादी उनके लिए महत्वपूर्ण है? इस पर अनुष्का ने जवाब दिया था, हां शादी बहुत इम्पॉर्टेंट है. मैं शादी करना चाहती हूं. मैं बच्चे पैदा करना चाहती हूं और जब मेरी शादी हो जाएगी तो शायद काम भी नहीं करूंगी.
एक्ट्रेस के इस वीडियो को ही सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. कि कहां शादी के बाद काम नहीं करना चाहती थी अब वह तीन महीने की बेटी को छोड़कर काम पर लौट आई हैं.