मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में लुटेरी दुल्हनों द्वारा एक ही परिवार को चूना लगाने का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक बहु बनकर कपड़ा व्यापारी परिवार में आई 2 सगी बहनों ने 15 लाख का चूना लगा दिया. बहनों ने शादी के कुछ महीनों बाद ही परिवार को धोका दिया और पैसे और गहने लेकर फरार हो गई.
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद दोनों लुटेरी बहनों और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं परिवार को बाद में जानकारी मिली कि दोनों बहनों ने पहले भी उज्जैन में शादी की थी, और वहां भी दोनों ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था. बेशक दोनों लड़कियां खुद को सगी बहन बताती हो, लेकिन मामले के सामने आने के बाद पता चला कि वह सगी बहने नहीं है.
दिसंबर 2020 में हुई थी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपड़ा व्यपारी परिवार के दो भाइयों की शादी आरोपित लड़कियों से दिसंबर 2020 में हुई थी, शादी लड़कियों के भाई ने तय की थी. शादी के बाद अपने मायके गई लड़कियां अपने ससुरात भाइयों के साथ आई थी. एक बार फिर दोनों बहु अपने घर चली गई, लेकिन इस बार वह वापस नहीं लौटी. परिवार को जब घर में रखे 8 लाख के गहने और 7 लाख रूपये नहीं मिले तो, उन्हें शक हुआ और पूरा मामला प्रकाश में आया.

सोशल मीडिया के माध्यम से परिवार ने पता लगाया तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई. दरअसल लड़कियों ने नाम बदलकर शादी रचाई थी, इतना ही नहीं दोनों के पहले से ही शादी शुदा होने की बात भी सामने आई. पीड़ित परिवार ने साथ ही आरोप लगाया है कि गरीबी का बहाना बनाकर लड़की वालों ने दोनों तरफ का खर्च उन्ही से करने को कहा था.