दुनिया भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । लोगों की बेपरवाही मुख्य रुप से संक्रमण के बढ़ने का कारण है । कई जगहों पर फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया जा रहा है । फ्रांस ने ऐसा ही एक फैसला किया है । फ्रांस ने लगातार बढ़ते कोविड केस के कारण एक महीने का पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है ।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए पूरे देश में चार हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया है। इस लॉकडाउन के आदेश के बाद अब सभी स्कूल कम से कम चार सप्ताह तक बंद रहेंगे। देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश के लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है । यहां इस बात का जिक्र करना जरुरी है कि जनवरी में जब यूरोपीय देशों में प्रतिबंध लगाए जा रहे थे, तब फ्रांस ने खुद को इससे अलग रखा था । राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में आदेश दिया है कि अगले चार सप्ताह तक फ्रांस में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी । यात्रा में पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा । हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी । फ्रांस में लॉकडाउन के दौरान दस किलोमीटर से अधिक दूर जाने के लिए पास की जरूरत होगी ।
फ्रांस ने ये बड़ा कदम इसीलिये उठाया है क्योंकि बुधवार को यहां कोरोना के 53 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए। इस दौरान 304 लोगों की मौतें भी हुईं। फ्रांस में मृतकों का आंकड़ा एक लाख को पार करने के करीब है ।