मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हुए सचिन तेंदुलकर को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. सचिन तेंदुलकर ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में एडमिट हो रहा हूं. उम्मीद है कि स्वस्थ होकर जल्द घर लौटूंगा. सब अपना ध्यान रखें, और कोरोना से बचाव रखे. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 की 10वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
पिछले हफ्ते हुए थे कोरोना पॉजिटिव
सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लिया था, फाइनल जीतने के बाद घर लौटे सचिन तेंदुलकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. सचिन तेंदुलकर समेत सीरीज में हिस्सा लेने वाले अब तक 4 प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने 27 मार्च को ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की बात कही थी. अब इसके करीब 1 हफ्ते बाद डॉक्टर्स की सलाह पर सचिन तेंदुलकर हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं, हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की तबियत में सुधार है और घबराने जैसी कोई बात नहीं है.
सचिन के लिए आज का दिन है खास
सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन खास है, अपने लम्बे करियर का पहला वर्ल्ड कप उन्होंने आज से 10 साल पहले जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते इस वर्ल्ड कप के बाद सचिन तेंदुलकर की आंखों में आंसू भी आ गए थे. सचिन तेंदुलकर की एकमात्र ख्वाहिश (वर्ल्ड कप जीतने की) आज के दिन 10 साल पहले पूरी हो गई थी.