असम विधानसभा चुनाव : असम में दूसरे चरण के मतदान होने के कुछ समय बाद ही रतबारी में तब हंगामा मच गया, जब बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में ईवीएम मशीन रखी हुई मिली. खबर के मुताबिक इलेक्शन कमिशन ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए, रतबारी सीट के पोलिंग बूथ नंबर 179 पर दुबारा चुनाव करने का एलान किया है.
न्यूज एजेन्सी एएनआई के मुताबिक इलेक्शन कमीशन ने इस पर 4 अधिकारियों को ससपेंड भी किया है. वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई कि, इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक कार रास्ते में खराब हो गई थी जिसके बाद मशीन को दूसरी कार में शिफ्ट किया गया था और फिर पता चला कि कार बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की है. इस पर एक्शन लेते हुए इलेक्शन कमीशन ने मामले में जिम्मेदार 4 अफसर को ससपेंड भी किया गया है.
राहुल, प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा EC की गाड़ी खराब, भाजपा की नीयत खराब, लोकतंत्र की हालत खराब! आपको बता दें कि कई बड़े नेता समेत कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां अक्सर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाते रहे हैं. वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इसे स्क्रिप्ट बताया, उन्होंने लिखा, क्या स्क्रिप्ट है? चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई, तभी वहां एक गाड़ी प्रकट हुई। गाड़ी भाजपा के प्रत्याशी की निकली। मासूम चुनाव आयोग उसमें बैठ कर सवारी करता रहा। प्रिय EC, माजरा क्या है? आप देश को इस पर कुछ सफाई दे सकते हैं? या हम सब मिलकर बोलें EC की निष्पक्षता को वनक्कम?