कोरोनावायरस के संपर्क में आई कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने अपना असम का दौरा रद्द कर दिया है. प्रियंका गांधी ने पति रोबर्ट वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने अपने असम के अपने दौरे को भी रद्द कर दिया है, प्रियंका गांधी ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया.
वीडियो में प्रियंका गांधी ने कहा, हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है. मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं. खबर के मुताबिक प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं प्रियंका गांधी
5 राज्यों में चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में प्रियंका गांधी ने हाल ही में असम समेत कई राज्यों में दौरे किए थे. इस समय प्रियंका गांधी कांग्रेस की कमान संभाले हुए हैं. इस पर उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्तों ने उनकी बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.