विश्वभर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा है, कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. भारत में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है.
भारत ना सिर्फ अपने नागरिकों के लिए बल्कि कई अन्य देशों के लिए भी कोरोना वैक्सीन बड़े लेवल पर उपलब्ध करवा रहा है. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के स्पोकपर्सन ने बताया कि भारत अब तक 80 से अधिक देशों में कोरोना वैक्सीन भेज चुका है. आपको बता दें कि भारत अब तक यमन, पैराग्वे, नाइजर, अफ्रीकन देशों, डेनमार्क, बोलीविया, भूटान, फिजी आदि देशों में भारत में बनी वैक्सीन भेज चुका है. विदेश मंत्रालय के स्पोकपर्सन ने बताया कि, भारत ने कोरोना वैक्सीन के एक्सपोर्ट पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है.

विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्लाइमेट समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. आपको बता दें कि क्लाइमेट समिट 22-23 अप्रैल को वर्चुअली होगी.