राजस्थान के अलवर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के काफिले पर हमला हुआ, इस हमले में टिकैत की कार के शीशे भी टूट गए. असामाजिक तत्वों ने राकेश टिकैत पर स्याहीं भी फेंकी. खबर के मुताबिक किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत सभा को संबोधित करने राजस्थान पहुंचे थे, वह अलवर के हसरौरा से बानसूर जा रहे थे.
इसी दौरान भीड़ ने नेता के काफिले पर हमला कर दिया, भीड़ ने पथराव किया और असामाजिक तत्वों ने किसान नेता पर स्याही भी फेंकी. गनीमत रही कि पुलिस ने सुरक्षित राकेश टिकैत को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके बाद राकेश टिकैत पुलिस के संरक्षण में बानसूर गए. इस हमले की जानकारी देते हुए राकेश टिकैत ने एक वीडियो भी साझा किया.
किसान मंच से बीजेपी पर लगाया गया आरोप
किसान नेता द्वारा टिकैत पर हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया जा रहा है, वहीं इसके विरोध में ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कही गई. हमले के बाद बीजेपी पर इसका आरोप लगाते हुए कहा गया, प्रदेश में बीजेपी को पंजाब हरियाणा जैसी स्थिति पर लाया जाएगा. आपको बता दें कि किसान 26 नवंबर 2020 से तीन कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं, वहीं सरकार भी साफ़ कर चुकी है कि तीनों बिल वापस नहीं होंगे, हालांकि सरकार बिलों में संशोधन को लेकर तैयार है.