अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan Birthday) आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस मौके पर उनकी आगामी फिल्म RRR का पोस्टर (RRR Movie Poster) जारी किया गया है. निर्देशक एमएस राजामौली ने अजय देवगन का RRR मूवी में अभिनेता का लुक रिवील किया, और पोस्टर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. बॉलीवुड अभिनेता के इस नए लुक को काफी पसंद किया जा रहा है, उनके फैंस ने उनके नए लुक को शानदार बताया.
जैसा आप जानते हैं कि अजय देवगन अपनी एंट्री के तरीके को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतते, और इस मूवी की एंट्री पर भी उन्होंने खूब ध्यान दिया है. पिछली फिल्मों की बात करें तो सिंघम, तान्हाजी आदि मूवी में उनकी एंट्री का अंदाज फैंस को पसंद आया था, इस मूवी से भी उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं. खुद अजय देवगन ने मूवी का 1 मिनट का वीडियो शेयर किया है.
अभिनेता के फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इन्तजार है, लेकिन खबर के अनुसार RRR मूवी का ट्रेलर रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही किया जाएगा. आपको बता दें कि RRR मूवी इस वर्ष दशहरे पर रिलीज की जाएगी, इस मूवी में आलिया भट्ट भी नजर आएगी, और मूवी में उनका लुक भी फैंस के सामने आ चुका है.