फिल्ममेकर एकता कपूर और विकास बहल एक बार फिर साथ आ रहे हैं. फिल्म ‘गुडबाय’ के लिए दोनों ने हाथ मिलाया है. फिल्म में साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे . फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसे लेकर एकता कपूर काफी खुश हैं. एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. हालांकि, एकता कपूर की खुशी की वजह एक नहीं दो हैं. पहला तो उनकी फिल्म और दूसरा उनका सपना पूरा होना.
एकता कपूर के मुताबिक, वह बचपन से ही अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की ख्वाहिश रखती थीं, जो अब जाकर पूरी हो रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘गुडबाय’ स्लेट के साथ फोटो शेयर की है. इसे शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा, “कुछ ऐसा चल रहा है, आखिरकार मैं उस एक्टर के साथ काम करने के लिए तैयार हूं, जिनके साथ हमेशा से काम करना चाहती थी. मेरा बचपन उनके ऑब्सेशन में निकला है. अमिताभ बच्चन सर, अंकल, मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं आपके साथ काम करने वाली हूं. गुडबाय के साथ नई शुरुआत.”
4 अप्रैल से शूटिंग शुरू करेंगे अमिताभ बच्चन
बता दें कि एक्ट्रेस रश्मिका ने 2 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वहीं, बिग बी, 4 अप्रैल से शूटिंग का हिस्सा बनेंगे. “गुडबाय” के साथ विकास बहल और एकता कपूर फिर से एक साथ नजर आएंगे. दोनों इससे पहले फिल्म ‘लुटेरा’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों पर कॉलेब्रेट कर चुके हैं.