टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की प्रभावी व्यवस्था की जाए. सीएम अपने सरकारी आवास पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम व इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाए जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज व गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को रोजाना सवेरे कोविड चिकित्सालय में और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने निर्देश दिए. साथ ही कहा, कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए.

होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की निगरानी करें
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की लगातार निगरानी की जाए. इसके लिए निगरानी समितियों व सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय व प्रभावी बनाया जाए. उन्होंने कहा, पंचायत चुनाव को लेकर लोग यूपी आ रहे हैं. ऐसे में गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मरीजों से लगातार वार्ता की जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रत्येक दिन की स्थिति से अवगत कराया जाए.
रिकवरी रेट घटकर हुआ 96.25 प्रतिशत, 16 संक्रमितों की मौत
यूपी में शुक्रवार को कोरोना के 2967 नए मरीज मिले हैं. इनमें से सर्वाधिक 940 मरीज लखनऊ में मिले हैं. वाराणसी में 253, प्रयागराज में 213, 152 कानपुर नगर में 152, झांसी में 144, मेरठ में 82, गाजियाबाद में 73 और गौतमबुद्ध नगर में 70 मरीज मिले हैं. वहीं, प्रदेश भर में 16 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से नौ मरीजों की मौत लखनऊ में हुई है.