पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (Pakistan Vs South Africa ODI) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया, इसमें साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रनों से शिकस्त दी. सीरीज 1 – 1 से बराबर हो गई है और निर्णायक मैच बुधवार को खेला जाएगा. रविवार को हुए मैच के दौरान ऐसी घटना हुई, जिस पर पूरा क्रिकेट जगत बात कर रहा है. दरअसल 342 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की आधी टीम 120 रनों पर पवेलियन लौट गई. लेकिन ओपनिंग पर आए फखर जमन दूसरे छोर पर जमे रहे, और उन्ही की बदौलत मैच अंत तक रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ. हालांकि फखर जमन (fakhar zaman) अपने दोहरे शतक से चूंक गए, और उन्हें आउट करने में गेंदबाज से ज्यादा विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक (quinton de kock) का योगदान रहा.
क्विंटन डिकॉक के जाल में फंसे फखर जमन
फखर जमन 193 रनों पर खेल रहे थे, फखर ने शॉट खेला जो बॉउंड्री लाइन पर गया. इस पर फखर जमन दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े, और इसी दौरान क्विंटन डिकॉक ने बनाया अपना खास जाल. क्विंटन डिकॉक ने फखर जमन को आउट करने के लिए जो जाल बनाया, उसमे वह कामयाब रहे. फखर दूसरे रन के लिए स्ट्राइकर एंड पर आ रहे थे, कीपर डिकॉक ने गेंदबाज को गेंद पकड़ने को बोला जबकि गेंद उन्ही के पास आ रही थी. इस चालाकी पर फखर फंस गए और उन्होंने भी मान लिया कि गेंद मेरे एन्ड पर नहीं आ रही. फखर ने पीछे मुड़कर देखा और जब तक वह डिकॉक की चालाकी समझते, बहुत देर हो चुकी थी। गेंद विकेट पर डायरेक्ट लगी और वह आउट हो गए. हालांकि फखर जमन की बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान खेल में अंत तक बना रहा. उनके आउट होने पर पाकिस्तान के साथ साउथ अफ्रीका टीम ने भी तालियां बजाकर उनको यादगार पारी के लिए बधाई दी.

फखर जमन बोले, क्विंटन की कोई गलती नहीं
फखर ज़मान ने कहा , मुझे लगा कि दूसरे एन्ड पर गेंद आ रही है और साथी बल्लेबाज लेट दौड़ा था तो वह आउट हो सकता है। उन्होंने कहा, जैसे मै रन आउट हुआ उसमें क्विंटन डिकॉक की कोई गलती नहीं थी। साउथ अफ्रीका ने सीरीज 1 – 1 से बराबर कर ली है, सीरीज का फाइनल मैच बुधवार 7 अप्रैल को खेला जाएगा.