देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और कुछ दिन पहले प्रतिदिन 50 हजार तक जाने वाला आंकड़ा अब 1 लाख के पार जा पहुंचा है. सोमवार को आई रिपोर्ट के आधार पर पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने वालों की संख्या 1 लाख के पार जा पहुंची है. पिछले 24 घंटों में 1, 03, 558 कोरोना पॉजिटिव के नए केस सामने आए हैं.
राजधानी दिल्ली (Coronavirus In Delhi) में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, रविवार को पॉजिटिव संख्या 4 हजार के पार थी. दिल्ली के राजिंदर नगर स्थिति आर्य कन्या गुरुकुल (Arya Kanya Gurukul) में 9 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद पूरे स्कूल को बंद कर दिया गया है. अब अगले आदेश से पहले स्कूल को नहीं खोला जाएगा, वहीं परिसर को पूरा सेनिटाइज किया जाएगा.
IIT जोधपुर में कोरोना का कहर
राजस्थान की बात करें तो यहां स्थिति आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) में पढ़ने वाले बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गया. रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी जोधपुर में पढ़ने वाले 70 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लॉकडाउन की बात करें तो राज्य सरकारों ने कोरोना के चलते कुछ इलाकों में सख्ती की हुई है, हालांकि राज्य सम्पूर्ण लॉकडाउन नहीं चाहती. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी संबोधन में कह चुके हैं कि आने वाले दिनों में बनने वाली स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.