रविवार को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) ने जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं. अक्षय कुमार को अब संक्रमण के चलते हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा है. अक्षय कुमार के बाद अब 2 और बड़े सितारों को कोरोना वायरस संक्रमण अपनी चपेट में ले चुका है. टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार की को-स्टार भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar corona positive) भी कोरोना पॉजिटिव हुई है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Instagram) पर दी.
भूमि पेडनेकर ने लिखा, मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, मुझे संक्रमण से जुड़े हलके लक्षण भी है. मैं डॉक्टर्स और हेल्थ प्रॉफेशनल द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन कर रही हूं. भूमि पेडनेकर ने साथ ही उन लोगों को अपनी कोरोना रिपोर्ट करवाने की सलाह भी दी, जो कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इस वायरस (कोरोना वायरस) को हलके में लेने की भूल ना करने की भी सलाह अपने फैंस को दी.
विक्की कौशल भी हुए कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal) भी कोरोना की चपेट में आ गए, उन्होंने लिखा बचाव के सभी नियमों का पालन करने के बावजूद दुर्भाग्य से मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मैं होम आइसोलेशन में हूं, जो मेरे सम्पर्क में आए वह अपनी कोरोना जांच जरूर करवा लें.
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, सोमवार को आई रिपोर्ट के आधार पर पिछले 24 घंटों में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं, और मायानगरी मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है.