सोमवार को दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर (national media centre) के पास संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना के बाद तुरंत लोकल पुलिस और सीआईएसएफ का बम निरोधक दस्ता (CISF bomb disposal squad) का मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. सोमवार को करीब सुबह 10 बजे नेशनल मीडिया सेंटर के पास सीआईएसएफ की टीम चेकिंग अभियान पर थी, टीम को सेंटर के बाहर पॉलिथीन में लिपटी हुई वस्तु नजर आई, जो संदिग्ध नजर आ रही थी.
कोई लापरवाही नहीं करते हुए टीम ने तुरंत लोकल पुलिस को जानकारी दी, और सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान डॉग स्क्वाड टीम भी पहुंची थी.
पॉलिथीन में लिपटा था खिलौना
एडिशनल डीसीपी विकास कुमार ने एएनआई को बताया कि, सीआईएसएफ टीम ने पहले लोकल पुलिस को जानकारी दी, और सीआईएसएफ बम निरोधक दस्ते ने तालाशी के दौरान पाया कि विस्फोटक वस्तु नहीं है. दरअसल एक प्लास्टिक का खिलौना इस तरह पॉलिथीन में लिपटा हुआ था, जो पहली नजर में संदिग्ध वस्तु नजर आ रही थी.